Money is coming soon in the accounts of PF account holders ! Check PF account balance in this way -चलिए जानते है कैसे पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करे
Public Interest Updates

ईपीएफओ : पीएफ खाता धारकों के खातों में जल्द ही आने वाले है पैसे ! ऐसे चेक करें पीएफ अकाउंट बैलेंस

ईपीएफओ  ( कर्मचारी भविष्य निधि संगठन )  के छह करोड़ से अधिक मेंबर्स का  वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को  अब 2  किस्तों में देने का फैसला किया है।  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को 8.50 फीसदी की दर से पीएफ पर ब्याज देना है। ईपीएफओ पहले किस्त के  अंतर्गत  8.15  फीसदी का ब्याज दर और बाद में 0.35 फीसदी ब्याज दर  का भुगतान करेंगे ।  ईपीएफओ  0.35 फीसदी का भुगतान दिसंबर  तक कर सकती  है। ईपीएफओ  ब्याज की पहली किश्त जल्द से जल्द  पीएफ खाताधारकों के  खाते में ट्रांसफर कर  सकती है ।

चलिए  जानते है  कैसे  पीएफ अकाउंट  बैलेंस चेक करे – Let us know how to check PAF account balance

स्टेप 1 – सबसे पहले  ईपीएफओ की वेबसाइट (epfindia.gov.in ) पर  ई-पासबुक पर   लॉग इन करें।

स्टेप 2 –  ई पासबुक पर जैसे ही  क्लिक करेंगे वहा पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in  आ जाएंगे।

स्टेप 3 –  यहां पर  आपको अपना UAN नंबर , पासवर्डके साथ  कैप्चा भरना होगा।

स्टेप 4 –   जैसे ही सभी डिटेल्स भर देंगे उसके बाद  एक नए पेज  खुल जाएंगे और यहां आप अपना  मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।

स्टेप 5 –    ई-पासबुक पेज  पर आप को अपना ईपीएफ  खाते का बैलेंस   दिख जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *