नई दिल्ली, पिछले एक महीने से कई राज्य बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं जिसके चलते टमाटर का आयात-निर्यात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक लगातार बारिश से सब्जियों की आवक पर बुरा असर देखने को मिला है. जिसके चलते आज टमाटर कई राज्यों में खासकर मेट्रो शहरों में लगभग 100 रुपये किलो तक बेचे जा रहे हैं.
टमाटर की बढती कीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि कुछ सरकारी दुकानों पर टमाटर को कम कीमतों पर बेचा जायेगा जिससे कि आम आदमी टमाटर को खरीद सके. इसकी शुरुआत आज यानि 7 अक्तूबर, सोमवार से हो रही है. फ़िलहाल टमाटर नेशनल को-आपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और सफल के रिटेल आउटलेट पर ख़रीदे जा सकेंगे.
सरकार ने तय किया टमाटर का रेट
फ़िलहाल टमाटरों की आवक की कमी को देखते हुए इन आउटलेट्स पर 65 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचे जायेंगे.यह टमाटर तब तक बेचे जायेंगे जब तक कि कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में बारिश का प्रकोप कम नहीं हो जाता है और सब्जियों और फलों का आयात-निर्यात सामान्य हो जाता है.