Easily get movement pass
corona Updates Public Interest Updates

आसानी से हासिल करें मूवमेंट पास

दो तरह के होते हैं मूवमेंट पास

  1. पहले उनके लिए जिन्हें व्यक्तिगत तौर से आने-जाने के लिए अनुमति पास की आवश्यकता होती है जैसे कि किसी इमरजेंसी परिस्थिति में डॉक्टर के पास या अस्पताल जाना, आवश्यक सामग्री खरीदने के उद्देश्य से, या कोई अन्य प्रकार की जरुरत
  2. दूसरा उनके लिए जो राशन वितरण, लोगों की मदद हेतु सामान, राशन इत्यादि पहुँचाने के लिए या फिर अपने व्यवसाय से सम्बंधित सामान लाने के लिए दिल्ली से बाहर जाने के दौरान

मूवमेंट पास दिल्ली पुलिस की वेबसाइट(www.delhipolice.nic.in ) के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुसार अप्लाई कर पास हासिल कर सकते हैं

  1. सबसे पहले दिल्ली पुलिस की वेबसाइट (www.delhipolice.nic.in ) पर जाकर “मूवमेंट पास” टैब पर जाकर क्लिक करें
  2. मूवमेंट पास टैब पर क्लिक करने के बाद एक लॉग इन अकाउंट बनाये, उसमे यूजर नाम और पासवर्ड क्रिएट करें |
  3. लॉग इन करने के पश्चात् एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  4. उसके बाद एक फोटो अपलोड करें, प्रूफ आइडेंटिफिकेशन के लिए आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या वोटर आईडी कार्ड.
  5. एप्लीकेशन को सबमिट करें
  6. उसके बाद आपका जैसे ही मूवमेंट पास जारी हो जायेगा, आपको दिए गए मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा.
  7. जब पास जारी हो जायेगा, आपके द्वारा बनाये गए लॉग इन अकाउंट पर जाकर उस पास को आप डाउनलोड करके अपने फ़ोन में सेव करके रख ले अथवा प्रिंट आउट निकाल कर साथ में रख लें

जरुरी जानकारी

  1. एक लॉग इन अकाउंट से कई एप्लीकेशन दी जा सकती है.
  2. आपको दो एसएमएस भेजे जायेंगे, पहले आपकी एप्लीकेशन मिल गयी और दूसरा आपका पास तैयार है.
  3. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अपनी आईडी प्रूफ की कॉपी और एक फोटोग्राफ स्कैन करके पहले ही रख लें.

how to get Easily get movement pass

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *