आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं आप खुद चेक कर सकते हैं, जानिये कैसे ?

वैभव मिश्रा, 21 अक्टूबर, 2022, पिछले 15 वर्षों में स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल उपयोगकर्ताओं की संख्या में बेमिसाल बढोत्तरी हुई है और लगभग इसी गति में साइबर फ्रॉड में भी बढोतरी हुई है. इसलिए आपका जागरूक रहना बेहद जरुरी है. अतः आज हम आपको बेहद बुनियादी जानकारी बताने जा रहे हैं जिससे आपके साथ भविष्य में कोई साइबर फ्रॉड की समस्या उत्पन्न न हो.

आज के समय में आधार हर किसी के जीवन में मुलभुत सुविधाओ में भी प्रमुख स्थान रखता है, चाहें बैंकिंग हो या कोई भी अन्य निजी काम, आधार की मांग लगभग हर जगह होती हैं, एक होटल में आईडी के रूप में तो इन्टरनेट में कई जगहों पर इस्तेमाल में लिया जाता है. इसी आधार की जानकारियों को गलत काम या अपराधिक तत्वों को कई गुने दाम में बेचा जाता है और फिर उसके बाद इसका गलत इस्तेमाल कर आम लोगों को निशाना बनाया जाता है.

अब आप खुद चेक करें अपने आधार से सिम की संख्या

भारत सरकार साइबर अपराध को रोकने के लिए आये दिन कोई न कोई कदम उठा रही है जिससे की आम जनता को ऑनलाइन ठगी से बचाया जा सके. इसी कड़ी में एक आधार से कई सिम जारी कर इन अपराधिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. इससे बचने के लिए आपको कुछ खास मेहनत नही करनी पड़ेगी बल्कि आसानी से कुछ मिनट के भीतर ही आप पता लगा सकेंगे की आपके आधार पर कितने सिम जारी हुए है और कौन-कौन से नंबर इस्तेमाल में लिए जा रहे हैं. नीचे बताई गयी निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें :-

  • इसके लिए आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ जाना होगा.
  • इसके पश्चात् आपको अपना वो मोबाइल नंबर डालना होगा जो की आधार से जुड़ा होगा. जिसपर एक ओटीपी आपके नंबर पर आएगा उसे अंकित करना होगा
  • उसके बाद अगले टैप में आपको इस आधार कार्ड से सम्बंधित सभी मोबाइल नंबर दिख जायेंगे.
  • यदि आपको कोई नंबर ऐसा दिखता है जिसे आप इस्तेमाल नही कर रहे हैं तो आप उसी वक्क उस नंबर को मार्क करके उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  • ये एक छोटी सी एक्सरसाइज न जाने कितने अन्य लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचा सकती हैं. अतः इसे सभी लोगों को जल्द से जल्द चेक करना चाहिए.
  • फ़िलहाल TAF COP पोर्टल की सुविधा सीमित राज्यों में ही उपलब्ध है जैसे कि आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू एंड कश्मीर, मेघालय, त्रिपुरा, एंड मिजोरम.