कोरोना महामारी संक्रमण काल में सम्पूर्ण विश्व इसकी चपेट में है, जिसके चलते एक महीने के अन्दर ब्राज़ील के दूसरे स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है | बताया जा रहा है यह निर्णय उन्होंने राष्ट्रपति बोल्सनारो के साथ चल रही अनबन की वजह से लिया है | अभी मुश्किल से एक महीने का समय ही व्यतीत हाथ कि ब्राज़ील के दूसरे स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीच ने अपना इस्तीफा दे दिया | ब्राज़ील में अभी भी कोरोना का खतरा अपने चरम पर है और ऐसे में अचानक से नेल्सन का पद से इस्तीफा देना कितना घटक साबित हो सकता है इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है |
अभी तक ब्राज़ील में कोरोना महामारी संक्रमण की वजह से 14,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, हालाँकि अधिकारियों का कहना है कि परिक्षण जिस गति से होना था वह अभी तक नही हो पा रहा है इसलिए इतने मामले बढ़ गए हैं, वहीँ ब्राज़ील के विदेश मंत्री का बयाना आया जिसमे कहा कि कोरोना वायरस के प्रति राष्ट्रपति का रवैया बेहद निराशाजनक है। इससे मैं बहुत निराश हूं। उन्होंने ब्राजील के लोगों को चेतावनी दी कि देश कोरोना वायरस के मामलों की अनुमानित संख्या से निपटने के लिए तैयार नहीं है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं स्वेच्छा से इस पद को छोड़ रहा हूं। मैंने इस पद को इसलिए स्वीकार किया था इस मौके पर देश के लोगों की मदद कर सकता हूं।
ब्राज़ील में आज सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार 2 लाख 20 हजार से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जिनमे 84,970 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं परन्तु 14,962 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी है |