Trending

महाराष्ट्र में कोरोना हाहाकार के बीच खुशखबरी

जैसे-जैसे कोरोना जांच का दायरा बढ़ रहा है ठीक वैसे ही कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे देश में महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहाँ पर कोरोना मरीजों की संख्या सबसे अधिक है, आज 26 मई के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 50,231 तक हो गयी है, अभी तक कोरोना महामारी की वजह से महाराष्ट्र में 1635 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं, पिछले 24 घंटों में 60 लोगों ने अपनी जान गँवा दी |

महाराष्ट्र से पूरे देश में फ़ैल सकता है और कोरोना ?

आज महाराष्ट्र से 145 ट्रेने अलग-अलग राज्यों के लिए प्रवासी मजदूरों को लेकर निकलेंगी, चूँकि महाराष्ट्र देश का कोरोना सेंटर बना हुआ है, इस अमे सबसे ज्यादा केस इसी राज्य में हैं ऐसे में श्रमिकों को लेकर चलने वाली ट्रेन में बेहद सतर्कता की आवश्यकता रहेगी, देखने में आया है जब से श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलनी शुरू हुई है तो उसके बाद से देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं, उतराखंड में पिछले दिनों कई सौ मामले सामने आये जिसमे कहा जा रहा है जबसे अन्य राज्यों से लोगों का आवागमन शुरू हुआ है उसके बाद से केसों में इजाफा भी हुआ है |

फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू ?

उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा एलान करते हुए यह घोषणा भी कर दी है कि नियमों को ध्यान में रखते हुए और एतिहात बरतते हुए फिल्म और मनोरंजन जगत काम शुरू कर सकता हैं, परन्तु किसी भी प्रकार से नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नही की जाएगी, रोजमर्रा के काम पर निर्भर कामगारों के लिए यह बेहद उत्साहित करने वाली खबर है |

कोरोना महामारी की बात की जाये तो पूरे देश में अब 1.45 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, अभी तक 60 हजार से अधिक लोग ठीक होकर भी घर जा चुके हैं, अभी तक 4,167 लोगों को इस महामारी ने निगल लिया है |

पिछले दिनों एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि आने वाले महीने में कोरोना के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिलेगी, उनके इस बयान का आधार यह था कि जैसे-जैसे जांच करने की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी वैसे ही मामले भी बढ़ेंगे, जुलाई के अंत तक उम्मीद है मामलों में कमी आएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *