एमसीडी परिसीमन से लेकर वार्ड आरक्षण तक बारीक़ से बारीक़ सटीक जानकारी

वैभव मिश्रा, पिछले एक महीने की यदि परिसीमन गति पर गौर किया जाये तो दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रास्ता अब साफ़ नजर होने लगा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने कल वार्डों के आरक्षण का आदेश जारी कर आने वाले दिनों में एमसीडी चुनाव होने के साफ-साफ संकेत दे दिये हैं.

राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार नये परिसीमन के अनुसार 250 वार्डों में से 42 वार्डों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है. जबकि 104 वार्ड महिलाओं को आरक्षित किये गए हैं और उतने ही वार्ड सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित किये गए हैं.

जैसा की बताया जा रहा है कि वार्ड आरक्षण में अनुसूचित जाति के लिए उन सीटों के आरक्षण का फार्मूला बनाया गया है, जिसमे आरक्षित श्रेणी की आबादी सर्वाधिक दर्ज की गयी थी. आरक्षित श्रेणी की 42 सीटों में से 21 सीटों को ओड(ODD) नंबर के अनुरूप अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए दिया गया है जबकि बाकी 21 सीटों को इवन(EVEN) अनुसूचित जाति के सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. ठीक इसी प्रकार बाकी बची 208 सीटों को भी ओड-इवन के रूप में विभाजित किया गया है. 104 ओड नंबर के वार्डों को महिला श्रेणी के लिए आरक्षित किया गया है और 104 इवन नंबर के वार्डों को सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.

अनुसूचित जाति महिलाओं के आरक्षित 21 वार्डों की संख्या एवं नाम इस प्रकार-

(12- मलका गंज), (34- नांगलोई), (43- सुल्तानपुरी-ए), (45-निहाल विहार), (50-मंगोलपुरी-बी), (66-वजीरपुर), (71-किशनगंज), (77-दिल्ली गेट), (83-करोल बाग), (85-वेस्ट पटेल नगर), (94-रघुबीर नगर), (162-तिगरी), (165-मदनगीर), (177-हरकेश नगर), (180-बदरपुर), (191-मयूर विहार फेज-1), (194-घरोली), (207-विश्वास नगर), (218-सुन्दर नगरी), (237-हर्ष विहार), (239-गोकल पुरी).

अनुसूचित जाति सामान्य के लिए आरक्षित 21 वार्डों की संख्या एवं नाम इस प्रकार-

(28-शाहाबाद डेरी), (42-मंगोलपुरी), (44-सुल्तानपुरी बी), (49-मंगोलपुरी-ए ), (62-शकरपुर), (67-संगम पार्क), (73-सिविल लाइन्स), (80-राम नगर), (84-देव नगर), (93-मादीपुर), (140-इन्दर पुरी), (164-दक्षिण पुरी), (166-पुष्प विहार), (179-पुल पह्लादपुर), (185-मदनपुर खादर ईस्ट), (192-त्रिलोकपुरी), (195-कल्यानपुरी), (215-शाहदरा), (220-नन्द नगरी), (238-सबोली), (240-जोहरीपुर).