Delhi Govt To Seal 20 Coronavirus Hotspots
corona Updates Public Interest Updates

जानिये दिल्ली के कौन से 20 स्थानों को किया गया सील

दिल्ली, कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी 20 इलाके सील कर दिए | इनमें दक्षिण दिल्ली के दो इलाकों संगम विहार और मालवीय नगर को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है | संगम विहार के एल-1 में गली नंबर 6 और मालवीय नगर में गांधी पार्क के इलाके हॉटस्पॉट तय किए गए हैं. अब इन इलाकों को सील करने का काम किया जाएगा | यह दोनों इलाके दो सांसदों के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं इनमे संगम विहार दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधुरी और मालवीय नगर नई दिल्ली सांसद मीनाक्षी लेखी के अधिकार क्षेत्र में आता है | वहीँ नई दिल्ली में स्थित बंगाली मार्किट को पूर्णरूप से सील कर दिया गया है | आपको बता दें बंगाली मार्किट दिल्ली की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित मार्किट हैं |

इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकार ने यह भी फैसला लिया कि दिल्ली में मास्क लगाकर बाहर निकलना सभी के लिए अनिवार्य होगा, यदि नहीं निकले तो कार्रवाई होगी. लेकिन दिल्ली सरकार ने कपडे से बने मास्क को अनुमति दी है | दूसरा यह फैसला किया गया है कि सैलरी के अलावा दिल्ली सरकार का कोई भी सरकारी विभाग खर्च नहीं करेगा, कोरोना और लॉकडाउन के अलावा किसी भी प्रकार के खर्च के लिए वित्त मंत्रालय से परमिशन लेनी होगी. पूरी दिल्ली में ऐसी 20 जगह हैं जिनको सील किया जा रहा है जिसमें अभी तक की जानकारी के अनुसार सदर की भी कोई जगह इसमें शामिल है.

आपको बता दें जिन इलाकों को सील किया गया है उनमें मंडावली गली नंबर एक, पांडव नगर एच ब्लॉक की गली नबंर एक, खिचड़ीपुर की तीन गलियां, किशन कुंज एक्सटेंशन की गली नंबर चार, आईपी एक्सटेंशन के दो अपार्टमेंट वर्धमान व मयूरध्वज और वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट का नाम शामिल है |

यदि सांसदों के प्रभावी क्षेत्रों की बात की जाये तो रमेश बिधुरी, मीनाक्षी लेखी और गौतम गंभीर के प्रमुख संसदीय क्षेत्र के इलाक हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *