Delhi CM Arvind Kejriwal gave instructions to Transport Department, DTC buses not be used by Delhi Police
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में भेजी गईं 576 डीटीसी (DTC) बसों को तुरंत डिपो में लौटने का निर्देश दिया है, परिवहन विभाग की ओर से जारी किया गया आदेश | परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस को मुहैया कराई गईं बसों को लौटने के लिए DTC को फरमान जारी किया है |
576 बसें दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में लगायी गई है|
परिवहन विभाग ने सभी डीटीसी (DTC) बस डिपो में ईमेल द्वारा यह आदेश भेजा है, की 576 बसें जो किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ,फौजियों, सीआरपीएफ और अन्य अलग अलग सुरक्षा डालो द्वारा इस्तमाल की जा रही है, उनकी तत्काल मडीटीसी बस डिपो में वापसी करई जाये |
पिछले 71 दिनों से बराबर जारी है किसानो का प्रदर्शन
पिछले 71 दिनों से बराबर चलता आ रहा है, किसान आंदोलन नए कृषि कानूनों के खिलाफ में किसान इस आंदोलन को बराबर बरक़रार रखे हुये है | किसानो की मांग है, कि इन नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाये और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी दी जाए |