दिल्ली, आज 3 अप्रैल को भारत सरकार ने यह एलान किया है कि पूरे देश के किसान अब अपनी फसल काट सकते हैं, भारत सरकार के गृह सचिव श्री अजय भल्ला ने आज सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर कहा कि किसान अन्नदाता है और अन्न की आवश्यकता सभी को प्रतिदिन होती है ऐसे में अन्न को लेकर भविष्य में कोई समस्या पैदा न हो उसको देखते हुए भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि किसानों को इस लॉकडाउन की अवधि में विशेष परिस्थिति को देखते हुए उन्हें छूट दी जाये |
गृह सचिव ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्हें खेती से सम्बंधित यदि मंडी जाने की आवश्यकता है या उन्हें खेती करने हेतु किसी मशीनरी की आवश्यकता है तो उसके लिए उन्हें छूट दी जाएगी लेकिन इसमें राज्य सरकार अपनी निगरानी रखे जिससे की कोरोना महामारी से बचाव के जो उपाय है उनकी अनदेखी न हो |
किसानों को भी सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करना है उसके लिए उन्हें जागरूक किया जाये कि किस प्रकार किसानी करते हुए भी कोरोना बचाव के नियमों का पालन समूचित रूप से हो |
- कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े समूह अडानी का सबसे बड़ा फ्रॉड
- यूपी रोडवेज में कंडक्टर पद हेतु विभिन्न जिलों में सैकड़ों भर्ती
- दिल्ली के अनाथ छात्रों का सहारा बनेगी केजरीवाल सरकार
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के ओरछा में 6800 करोंड की लागत से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया
- कानपुर इन्वेस्टर्स समिट योगी राज में अपराध मुक्त प्रदेश का उद्योगपतियों को दिया भरोसा, कानपुर इन्वेस्टर्स समिट में 70 हजार करोंड के एमओयु साइन