कोरोना महामारी संक्रमण से कोई भी अछूता नही रहा है और अब इसकी जद में टीवी चैनल भी आने लग गए हैं, बताया जा रहा है हिंदी के प्रमुख टीवी चैनलों में शुमार जी न्यूज़ में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है, इस मामले की पुष्टि होने के बाद से अब तक लगभग 43 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है |
जी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी ने अपने कार्यक्रम डीएनए में जानकारी देते हुए बताया कि जी न्यूज़ मेरे परिवार की तरह है और दुर्भाग्य से यह कोरोना वायरस संकट हमारे परिवार तक पहुँच गया है, इसी वजह से आज से एक नए और छोटे स्टूडियो से कार्यक्रमों का प्रसारण करेंगे, परन्तु आपको सबको आश्वस्त करता हूँ कि कार्यक्रम पहले की भांति ही चलते रहेंगे |
यदि पिछले एक महीने की बात की जाये तो जी न्यूज़ लगातार विवादों में बना रहा है, पहले महाराष्ट्र में चैनल के संपादक के खिलाफ एफ़आईआर, उसके बाद केरल में भी एफ आई आर की गयी और उसके बाद अब कोरोना केस, ऐसे में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मीडिया के लोग लगातार एक दूसरे से मिल रहे हैं ऐसे में नॉएडा फिल्म सिटी को कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए |