BSF Recruitment 2024
Govt. Vacancies

BSF Recruitment 2024: बीएसएफ ने निकाली बम्पर सरकारी भर्ती, आवेदन आज से शुरू

नई दिल्ली, 18 मई 2024. बीएसएफ भर्ती 2024: गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल(कार्मिक निदेशालय-भर्ती अनुभाग) ने बीएसएफ-2024 में पैरा मेडिकल स्टाफ, एसएमटी(वर्कशॉप), पशु चिकित्सा कर्मचारी और इंस्पेक्टर(लिब्रेरियन) में ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आज समाचार पत्रों के माध्यम से आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है. अधिसूचना में बताया गया है कि सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2024 के लिए केवल ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय, भारत सरकार में विभिन्न कैडर की ग्रुप बी और सी में नीचे उल्लिखित रिक्तियों को भरने के लिए पत्र और इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
यदि भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी की बात करें तो भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने विभिन्न पदों में सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है.

BSF Recruitment 2024: भर्ती विवरण

पैरा मेडिकल स्टाफ: बीएसएफ़ ने ग्रुप बी पोस्ट के अंतर्गत पैरा मेडिकल स्टाफ में एसआई(स्टाफ नर्स) की कुल 14 भर्तियाँ निकाली हैं. जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 4 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3, ओबीसी के लिए 4, एससी के लिए 2 और एसटी हेतु 1 पद सहित कुल 14 व्यक्तियों को भर्ती किया जायेगा. चूँकि यह पद ग्रुप बी के अंतर्गत आता है इसलिए इसमें सिलेक्टेड अभ्यर्थियों का वेतनमान स्तर-6(35,400-1,12,400/-) होगा.
वहीँ इसी श्रेणी में ग्रुप सी के अंतर्गत एएसआई (लैब टेक) के कुल 38 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 12 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 4, ओबीसी के लिए 12, एससी के लिए 6 और एसटी हेतु 4 पद सहित कुल 38 व्यक्तियों को भर्ती किया जायेगा, वहीँ एएसआई(फिजियोथेरेपिस्ट) के कुल 47 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 19 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 5, ओबीसी के लिए 12, एससी के लिए 7 और एसटी हेतु 4 पद सहित कुल 47 व्यक्तियों को भर्ती किया जायेगा, चूँकि यह दोनों पद समान ग्रुप के अंतर्गत आते हैं ऐसे में इनका वेतनमान स्तर-5(29,200-92,300/-) होगा.

एसएमटी वर्कशॉप पोस्ट: बीएसएफ़ ने ग्रुप बी पोस्ट के अंतर्गत एसएमटी वर्कशॉप पोस्ट की भी दोनों वर्गों में भर्तियाँ निकाली हैं. ग्रुप बी में एसआई(वाहन मैकेनिक) के कुल 3 पद निकाले हैं जिसमे 2 पद सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए और 1 पद ओबीसी श्रेणी के लिए आरक्षित किया गया है. इनका वेतनमान भी पूर्व की भांति स्तर-6(35,400-1,12,400/-) होगा. वहीँ ग्रुप सी हेतु भी कांस्टेबल के विभिन्न पदों सहित कुल 34 भर्तियाँ निकाली गयी है. जिसमे 13 पद अनारक्षित वर्ग, 8 पद ओबीसी, 6 एससी और 7 एसटी सहित कुल 34 व्यक्तियों को नियुक्त किया जायेगा.
पशु चिकित्सा कर्मचारी: ग्रुप सी के अंतर्गत इन दोनों पदों के लिए कुल 6 भर्तियाँ निकाली गयी हैं. हेड कांस्टेबल(पशु चिकित्सा) के कुल 4 पदों में 3 पद समान्य वर्ग और 1-1 पद ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्गों को दिया गया है. कांस्टेबल(केनेलमैन) के दो पद हैं और दोनों ही पद अनारक्षित वर्ग हेतु हैं हालाँकि समान ग्रुप होने के बावजूद दोनों ही पदों के वेतनमान में अंतर है. हेड कांस्टेबल(पशु चिकित्सा) को स्तर -4 के अनुसार(25,500-81,100/-) और कांस्टेबल(केनेलमैन) को स्तर-3 के अनुसार (21,700-69,100/-) वेतनमान देय होगा.




इंस्पेक्टर(लिब्रेरियन): ग्रुप बी के इस पोस्ट हेतु कुल दो पदों पर नियुक्ति की जाएगी.यह दोनों ही पद अनारक्षित वर्ग हेतु हैं. यदि इनके वेतनमान की बात करें तो स्तर-7 ए अनुसार 44,900-1,42,400/- तक होगा.

BSF Recruitment 2024: उम्र सीमा





यदि ऊपर बताये गए सभी पदों के उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो 30 वर्ष अधिकतम उम्र तय की गयी जबकि कुछ पदों हेतु अधिकतम उम्र सीमा 25 से 27 वर्ष तक तय की गयी है. जबकि न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष हैं जबकि कुछ पदों में यही सीमा बढ़कर 21 वर्ष भी है. जो आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार हैं उन्हें केंद्र सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में उचित छूट का प्रावधान है. ओबीसी को 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष तक की छूट दी जायेगी.

BSF Recruitment 2024: महत्वपूर्ण बिंदु

• जैसा की पहले भी बताया जा चुका है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे.
• आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 30 दिन होगी. चूँकि विज्ञापन आज ही यानि 18 मई को प्रकाशित किया गया है ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि आज से आगे 30 दिनों तक मान्य होगी.
• आयु सीमा निर्धारित करने की महत्वपूर्ण तिथि ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि होगी.




• रिक्तियां परिवर्तन के अधीन हैं जो कि आवश्यकता पड़ने पर घटाई या बढाई जा सकती हैं. बीएसएफ के पास बिना कोई कारण बताये भर्ती में बदलाव करने या रद्द करने या स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित है.
• जिन उम्मीदवारों के पास अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता या अनुभव प्रमाण पत्र नहीं है या वे किसी कारण से परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
• उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व विस्तृत विज्ञापन देखें. ऑनलाइन आवेदन जमा करने हेतु https://rectt.bsf.gov.in/ पर लॉग इन करें. इससे सम्बंधित किसी भी जानकारी हेतु विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे. भविष्य में इससे सम्बंधित कोई भी अपडेट इसी पर प्रकाशित की जायेगी.

बीएसएफ भर्ती 2024 का विज्ञापन देखने हेतु इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *