BJP government running on Congress plans
Politics

कांग्रेस की योजनाओं पर चल रही भाजपा सरकार

देश की जनता का जीवनयापन एक तरह से सरकार पर निर्भर करता है और इसी को ध्यान में रखते हुए मौजूदा सरकार उनके लिए नई-नई योजनाओं को लागू करती हैं जिनसे आम जनता को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है, आज उन 32 योजनाओं के नाम आपको बतायेंगे जिनको कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने अपने कार्यकाल में शुरू किया था और आज मोदी सरकार ने उनके नाम बदलकर अपने हिस्से में कर लाभ दे रही है |

वर्ष 1975 से लेकर 2013, जब तक यूपीए की सरकार रही तब तक सैकड़ों योजनाओं को कांग्रेस की केन्द्र सरकार द्वारा चालू किया गया था लेकिन वर्ष 2014 में मोदी सरकार आने के बाद बहुत सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया लेकिन इन सब के बावजूद कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुई 32 ऐसी योजनायें हैं जिन्हें मोदी सरकार ने बंद करना उचित नही समझा बल्कि उनका नामकरण कर अपनी झोली में डालने का कार्य किया |

ये उन 32 योजनाओं की सूची हैं जिसे मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में शुरू किया जो कि कांग्रेस के कार्यकाल में भी जोर-शोर से चल रही थी, यूपीए का दावा है कि उनकी योजनाओं में दम था और जिसका लाभ आम जनता को सीधे मिलता था | इसलिए भाजपा ने नाम बदलकर अपनी राजनीति चमका रही है, लेकिन वास्तविकता सबके समक्ष है |

कांग्रेस की योजनाएं जिनका एनडीए द्वारा नाम बदला / रिपैकेज किया गया

वर्ष

कांग्रेस कार्यकाल

मोदी कार्यकाल

2013

एलपीजी के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण

पहल

2013

निर्मल भारत अभियान

स्वच्छ भारत मिशन

2013

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

दीनदयाल अंत्योदय योजना-एनयूएलएम

2012

प्रधानमंत्री अनुसंधान फैलोशिप योजना (पीपीपी मॉडल)

प्रधानमंत्री फैलोशिप योजना

2011

राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क

भारतनेट

2011

राष्ट्रीय विनिर्माण नीति

मेक इन इंडिया

2010

इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

2010

स्वावलंबन योजना

अटल पेंशन योजना

2010

राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम

स्किल इंडिया

2010

बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

2010

संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एमएनएआईएस)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

2009

राजीव आवास योजना

शहरी आवास के लिए सरदार पटेल राष्ट्रीय मिशन

2008

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे प्रोग्राम

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

2008

मृदा स्वास्थ्य और उर्वरता के प्रबंधन पर राष्ट्रीय परियोजना

मृदा स्वास्थ्य कार्ड

2008

जन औषधि योजना

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना

2008

जन औषधि

प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी)

2007

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और अन्य कार्यक्रम

परम्परागत कृषि विकास योजना

2007

द्रुत सिंचाई लाभ कार्यक्रम

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

2006

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्लान

डिजिटल इंडिया

2005

राष्ट्रीय समुद्री विकास कार्यक्रम

सागरमाला

2005

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (आजीविका)

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना

2005

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

2005

जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन

अमृत

2005

बुनियादी बचत बैंक जमा खाता

जन-धन योजना

2005

विरासत क्षेत्रों का विकास (जेएनएनयूआरएम के तहत उप-योजना)

हृदय

2004

नीम कोटेड यूरिया

विकास का दावा

2004

न्यू डील फॉर रूरल इंडिया

ग्राम उदय से भारत उदय

1985

सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम

मिशन इंद्रधनुष

1985

व्यापक फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

1985

इंदिरा आवास योजना

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

1975

आईसीडीएस के तहत सेवाएं

राष्ट्रीय पोषण मिशन (पोषण अभियान)

 

राजीव गांधी खेल अभियान (आरजीकेए), शहरी खेल बुनियादी ढांचा योजना (यूएसआईएस)

खेलो इंडिया कार्यक्रम

हालाँकि कांग्रेस का यह भी कहना है कि कांग्रेस के समय में जो योजनायें बेहतरीन कार्य कर रही थी उन्हें मोदी सरकार ने बर्बाद किया है और उसी का नतीजा है आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, स्किल इंडिया से लेकर न जाने कितनी ही योजनायें हैं जिन्हें मोदी सरकार सही से कार्यान्वन नही कर सकी और वो बुरी तरह से फ्लॉप रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *