Cyber Scam dial *401#
Cyber Scam Awareness

Cyber Alert: सावधान! यदि गलती से डायल किया इन नंबरों को तो मिनटों में खाली होगा आपका खाता, सरकार ने रेड अलर्ट किया जारी

अमित श्रीवास्तव, नई दिल्ली, 12 जनवरी 2024. साइबर क्राइम एक ऐसा आपराधिक तंत्र बन चुका है जिससे सरकार अभी तक निपटने में सफल नहीं हो पायी है. सरकार जब तक कानूनन कोई हल निकालती है तो इतनी ही देर में साइबर अपराधी एक नयी तरकीब इजाद कर धोखाधड़ी करना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही फिर आज कल नया साइबर अपराध चलाया जा रहा है, जिसने पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है. रोजाना हजारों की संख्या में लोग साइबर ठग का शिकार बन रहे हैं. साइबर शिकार से बचने के लिए सिर्फ एक ही हथियार है और वो है आपकी जागरूकता और जानकारी. साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूकता के अतिरिक्त कोई दूसरा बचाव का रास्ता नहीं है. जैसा कि आपको बताया कि हर दूसरे दिन ये ठग नये तरीके ढूंढ रह हैं ऐसा ही फिलहाल एक नए तरह का स्कैम देश में चल रहा है जिसके बारे में आपका न केवल जानना जरुरी है बल्कि इसके बारे में परिवार और जान-पहचान वालों को भी जागरूक करना आपकी जिम्मेदारी है. यह नया स्कैम जिसका नाम डायल 401 है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है यह नया स्कैम….
क्या है डायल 401 स्कैम?
साइबर ठग लोगों को फोन करके कुछ बातों में भरमाते हैं जैसे कि आपका पार्सल आया है किसी ने आपके लिए कुछ गिफ्ट भेजा है. जब आप ऐसे किसी पार्सल या गिफ्ट का इंकार करते हैं तो ये साइबर ठग दबाव बनाकर *401# डायल करने के लिए कहते हैं। इस नंबर के साथ ठग आपको अपने नंबर को भी डायल करने के लिए कहते हैं। वे कुछ इस तरह से बात करते हैं. सर, पार्सल कैंसिल करने के लिए *401# और यह (ठग का नंबर) डायल करें। ऐसा करते हैं कि आपके फोन नंबर पर आने वाले कॉल और ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं।
कैसे अपने जाल में फंसाते हैं ठग?



ये साइबर ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपका एक पार्सल आया है, कृपया डिलीवरी के लिए पता और पिनकोड कंफर्म करें। जब आप कहते हैं कि हमने तो कोई पार्सल नहीं मंगाया है तो वे कहते हैं कि ठीक है लेकिन यह पार्सल आपके नंबर पर बुक हुआ है तो आपको इसे कैंसिल कराना ही होगा।



पार्सल कैंसिल कराने के लिए वे *401# डायल करने के लिए कहते हैं और इसी के साथ उस नंबर को भी डायल करवाते हैं जिस पर उन्हें कॉल को फॉरवर्ड कराना होता है। इसके बाद आपके नंबर पर आने वाले कॉल ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं। उसके बाद वह आपके नंबर से नया सिम कार्ड लेता है और आपका नंबर बंद हो जाता है। सिम कार्ड जारी होते ही ठग आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा देता है।

साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराने के बारे में जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

गलती से कॉल फॉरवर्ड हो जाने पर क्या करें?



1. अपने कॉलिंग एप को ओपन करें और सेटिंग में जाएं।
2. सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको दिख जाएगा कि कॉल फॉरवर्ड हो रहा है या नहीं।
4. यदि ऑन है तो उसे ऑफ कर दें।
5. अधिक दिक्कत होने पर कस्टमर केयर को कॉल करें और कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए कहें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *