Education Trending

केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है जानें एडमिशन लेने का पूरा प्रोसेस

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में दाखिले की प्रक्रिया एक अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही है. केंद्रीय विद्यालय मे एडमिशन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल के अनुसार, 19 अप्रैल 2021 तक केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन कराया जा सकता है .

The process of admission in class-1 in Kendriya Vidyalayas is going to start from April 1, 2021. The full schedule of admission has been released in Kendriya Vidyalaya. According to the schedule, admission can be done in Kendriya Vidyalayas by 19 April 2021.

एडमिशन से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.krs.gov.in पर जाकर की जा सकती है

क्लास 2 (कक्षा दो ) या उससे ऊपर की कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आठ अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक होंगे.

एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस/ तरीका

सबसे पहले आपको केंद्रीय विद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाना होगा

  • www.kvsangathan.nic.in इस वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करेंगे
    -लिंक पे क्लिक के बाद एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा, यहां ओकेपर क्लिक करेंगे
    -अब एक नया वेब पेज खुल जाएगा जिसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे
    -सभी आवश्यक निर्देश पढ़ने के बाद ही रजिस्ट्रेशन करें

केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले/ एडमिशन के लिए आयु सीमा

पहली कक्षा (फर्स्ट क्लास )- न्यूनतम आयु 05 वर्ष और अधिकतम आयु 07 वर्ष
दूसरी कक्षा (सेकंड क्लास ) - न्यूनतम आयु 06 वर्ष और अधिकतम आयु 08 वर्ष
कक्षा तीन (थर्ड क्लास )- न्यूनतम आयु 07 वर्ष और अधिकतम आयु 09 वर्ष
कक्षा-04 (फोर्थ क्लास ) - न्यूनतम आयु 08 वर्ष अधिकतम आयु 10 वर्ष
कक्षा-05 (फिफ्थ क्लास ) - न्यूनतम आयु 09 वर्ष अधिकतम आयु11 वर्ष


रजिस्ट्रेशन के बाद जारी की जाएगी  सूची

 देश में अभी तक कुल 1247 केंद्रीय विद्यालय हैं. छात्रों को प्राथमिकता कैटेगरी के अनुसार  शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इसके बाद सूची जारी की  जाएगी . केंद्रीय विद्यालय की पहली चयनित और प्रतीक्षित सूची 23 अप्रैल 2021  को जारी की जाएगी. चयनित की दूसरी सूची 30 अप्रैल को की जाएगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *