दबंग फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में सरकार से जाँच की माँग रखी है |
अभिनव कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत के मित्यु के बाद इसे साज़िश मानते हुए सरकार से इस मामले की जाँच कराने के लिए अपने फेसबुक पेज पर एक बड़ा सा पोस्ट लिखा है |
उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु ने कई बड़ी समस्याओं को सबके सामने ला कर रख दिया है , जिससे से आज कल पूरा बॉलीवुड फिल्म इंडस्टरी के लोग लड़ रहे हैं। अभिनव कश्यप ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के पीछे जरूर कोई बड़ी वजह रही है, जिस तरह बॉलीवुड में ‘मी टू’ का इस्तेमाल किया गया।
अभिनव कश्यप ने ‘यशराज फिल्म्स’ पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘यशराज फिल्म्स की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया होगा, उनकी मृत्यु के बाद यह जाँच का विषय बन गया है | अभिनव कश्यप ने कहा कि टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी वाले करियर बनाते नहीं हैं बल्कि लोगो के करियर और ज़िंदगी, दोनों को ही बिगाड़ देते हैं।