कोरोना महामारी संक्रमण में लोग अपने आस-पास गरीब व जरुरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं ऐसे ही दिल्ली के रहने वाले अभिनव मिश्र भी प्रवासी मजदूरों की मदद दिन-रात कर रहे हैं, अभिनव ने जरुरतमंदों की मदद के लिए कई रास्ते तैयार किए हैं जैसे ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और फ़ोन के जरिये, उन्होंने मदद के लिए एक ग्रुप बनाया हुआ है और जैसे ही उन्हें कोई जानकारी मिलती है तो वहां पर मदद पंहुचा रहे हैं, अभी तक हजारो परिवारों और प्रवासी मजदूरों को राशन और भोजन की मदद पहुंचा चुके हैं, लगभग 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों जो की मुख्यरूप से बिहार राज्य के रहने वाले थे उनको भी वहां मदद कर अपने गृह राज्य में पहुँचाया |
अभिनव ने बताया कि वह खुद भी बिहार राज्य के गोपालगंज जिले से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में उनके लिए यह सौभाग्य का अवसर है कि वह लोगों के मदद में काम आ रहे हैं, मै चूँकि दिल्ली प्रदेश श्री मनोज तिवारी के निजी सहायक के पद पर कार्यरत हूँ ऐसे में मेरा नंबर पहले से ही सार्वजानिक है तो लोगों का मेरे पास पहुँचना स्वाभाविक है और यह मेरी जिम्मेदारी है कि उन्हें निराशा नही बल्कि आशा मिलनी चाहिए और मैंने अपने कर्तव्य का पालन किया है, दिल्ली के विभिन्न स्थानों में अभी भी ऐसे परिवार हैं जहाँ मैं अपने प्रयास से प्रतिदिन भोजन मुहैया करा रहा हूँ |