Citibank to exit India: What does this mean for its banking, credit card customers?
Trending

भारत में अपना कारोबार बंद करने जा रहा है ये बैंक, जानें ग्राहकों पर क्या होगा असर?

These banks are closing in India, know what will be the effect on lakh customers?
अमेरिका का सिटीबैंक ने भारत में अपना कारोबार बंद करने का फैसला कर लिया है . सिटीबैंक ने अपने ग्लोबल बिजनेस स्ट्रैटेजी के अंतर्गत भारत समेत एशिया, यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के 13 इमर्जिंग मार्केट्स में अपने रिटेल बैंकिंग बिजनेस से बाहर निकलने का फैसला कर लिया है. इस वक्त भारत में सिटीबैंक के कुल 35 ब्रांच हैं |

वित्त वर्ष 2019-20 में 4,912 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था
सिटीबैंक को वित्त वर्ष 2019-20 में 4,912 करोड़ रुपए का नेट घाटा हुआ था जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,185 करोड़ रुपए था.

सिटीबैंक भारत के मुख्य कार्यकारी आशु खुल्लर ने कहा है की , सिटीबैंक के इस घोषणा से हमारे ऑपरेशन में अभी कोई तत्काल परिवर्तन नहीं हुआ है और हमारे सहयोगियों पर भी अभी प्रभाव नहीं पड़ा है. सिटीबैंक अपने ग्राहकों की देखभाल, सहानुभूति और समर्पण के साथ काम करना जारी रखेंगे जो हम आज भी करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *