Public Interest Updates Trending

1अप्रैल से LPG रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्‍ता, जानिए अभी कितने घटे दाम

LPG cylinders cheaper from April 1, know how much the prices are reduced now

एक अप्रैल 2021 से एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आयी है| इंडियन ऑयल की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से पुरे देश में 14.2 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कुल 10 रुपए की कटौती की गई है जिसके बाद अब से दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत 809 रुपए होगा, 31 मार्च तक यह दाम 819 रुपए था। कोलकाता में एलपीजी गैस सिलेंडर की
कीमत 835.50 रुपए, मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए प्रति सिलेंडर होगा।

LPG LPG cylinder prices have come down since April 1, 2021. According to the information provided by Indian Oil, from April 1, 2021, the price of 14.2 kg LPG LPG cylinders in the entire country has been reduced by Rs 10, after which the price of LPG cylinder in Delhi will be Rs 809 from now onwards. As of 31 March, this price was 819 rupees.  price of LPG Gas Cylinder in Kolkata will be Rs 835.50, LPG Gas Cylinder will cost Rs 809 in Mumbai and Rs 825 per cylinder in Chennai.

इंडियन ऑयल की तरफ से यह कहा गया है कि नंबर 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है | अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से भारत में में भी पेट्रोल, डीजल और एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी। क्योंकि भारत को आयातित तेल पर निर्भर रहना पड़ता है |

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ कमी आई है और इसी लिए भारत में में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कुछ कमी आयी है | दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 60 पैसे और डीजल की 61 पैसे प्रति लीटर की गिरवाट आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *