भारत में 1 सितंबर 2020 से 9 बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ने वाला है | नए नियमों से एक तरफ आपको राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ़ अगर आपने कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिया तो आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पर सकता है।
इस नए 9 नियमों में अनलॉक-4 के दिशानिर्देश, जमीन जायदाद पर स्टांप ड्यूटी शुल्क , जीएसटी भुगतान, गैस सिलिंडर के दाम, किसान क्रेडिट कार्ड, हवाई सफर, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, लोन ईएमआई आदि जुड़े नियम शामिल हैं।
- आईओसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में मिलने वाला 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 594 रुपये पर स्थिर है।
- 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में नए बदलाव : दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत 1135.50 रुपये से घटकर 1133.50 रुपये का हो गया है वही कोलकाता में 1198.50 रुपये से 1196.50 रुपये
- जीएसटी भुगतान में देरी करना अब भारी पर सकता है – वजीएसटी के भुगतान में यदि देरी की जाती है तो एक सितंबर 2020 से शुद्ध कर देनदारी पर ब्याज लेगा।
- अब से हवाई सफर भी होगा महंगा – नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर 2020 से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क लगाने फैसला लिया है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि हवाई यात्रा अभी थोड़ा महंगा होगा | भारत में घरेलू यात्रियों के लिए एएसएफ को सितंबर 2020 से शुरू किया जाएगा जिससे एएसएफ 150 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये हो जाएगा और अंतरराष्ट्रीय यात्री 1 सितंबर 2020 से एएसएफ के रूप में 4.85 अमेरिकी डॉलर के जग़ह पर 5.2 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा करेंगे।
- HDFC के साथ अन्य निजी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर लेट पेमेंट फीस बढ़ाने का एलान किया है। एचडीएफसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी साझा किया है । HDFC के इंफीनिया कार्ड को आलावा अन्य सभी तरह के क्रेडिट कार्ड्स पर नए फाइन फ़ीस लागू होंगे।