भारत में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते केस के कारण लोगों ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की मांग उठना शुरू कर दिया है | इसके लिए लोगों ने ट्विटर पर #cancleboardexams2021 ट्रेंड चलाया जा रहा है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने यह लिखा है कि विश्व में कई देशों ने अपने देशवासियों नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनज़र परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. भारत में भी दूसरे देशों की तरह यह कदम उठाया जाना चाहिए. ट्विटर पर कई यूजर्स ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंटस को प्रमोट करने और बिना परीक्षा के ही पास करने की भी मांग कर रहे हैं.
Due to the ever increasing cases of corona infection in India, people have started raising demand to postpone the board examinations.