11 benefits of PM jan dhan yojna bank account PMJDY
Government schemes India Public Interest Updates Trending

जानें प्रधानमंत्री जन – धन योजना पे मिलने वाले मुफ्त 2 लाख का इंश्योरेंस और 11 अन्य फायदे

इस अकाउंट के साथ मिलते है 11 फायदे

फ़ायदा नंबर 1 :प्रधानमंत्री जन – धन योजना  खाते मुफ्त  में  खोले जाते है

फ़ायदा नंबर 2 :  प्रधानमंत्री जन – धन योजना  खाते में  न्यूतनम  बैलेंस भी  रखना अनिवार्य नहीं है .

फ़ायदा नंबर 3 : जन – धन खातों पर  6 महीने बाद ही  ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है.

फ़ायदा नंबर 4 :  जन – धन खातों पर  सभी खाता  धारक  को 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मुफ्त  मिलता है.

फ़ायदा नंबर 5 : जन – धन खातों पर 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.

फ़ायदा नंबर 6 : जन – धन खातों पर सभी खाता  धारको को  डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है.

फ़ायदा नंबर 7 : जन – धन  खाते के साथ सभी  को फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा  उपलब्ध  की  जाती है.

फ़ायदा नंबर 8 : जन – धन खाता  धारक को  मुफ्त में रुपे डेबिट कार्ड  दिया जाता है जिससे वह  एटीएम  से  पैसे निकला  सकता है या दुकानों पर एटीएम स्वाइप मशीन के मदद से पैसे अदा  कर सकता है.

फ़ायदा नंबर 9 :  जन – धन खाता है तो  धारक का पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन  में  पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.

फ़ायदा नंबर 10 : जन – धन अकाउंट से  देश भर में  कही  भी पैसों को   ट्रांसफर करने  की सुविधा दी जाती है.

फ़ायदा नंबर 11 : जन – धन अकाउंट में  सरकारी योजनाओं के फायदों का  पैसा सीधे  खाते में आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *