जानें कैसे शुरू करें आधार कार्ड एजेंसी ?
Public Interest Updates Trending

जानें कैसे शुरू करें आधार कार्ड एजेंसी ?

Know how to start Aadhaar card agency?

कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से Aadhar Card Agency  मिलने की प्रक्रिया कि शुरुवात हो चुकी है ।  UIDAI के माध्यम से  CSC को आधार सेवा देने की मान्यता प्रदान कर दी गई है |  जिसके  अंतर्गत   (CSC) कॉमन सर्विस सेंटर अब  पहले की तरह  दुबारा   से  आधार एनरोलमेंट  और आधार अपडेट  करने  का काम अपनी प्राइवेट/निजी  सेंटर के द्वारा कर पाएंगे  ।

सीएससी के द्वारा आधार कार्ड एजेंसी कैसे शुरू कर  सकते हैं !

 कॉमन सर्विस सेंटर ने  HDFC बैंक के साथ एक नया  करार  किया है । इस  क़रार  के अंतर्गत सभी  कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को  HDFC BANK का CSP बनाया जाएगा ।  UIDAI के अनुसार आधार कार्ड की  एजेंसी  सिर्फ बैंकिंग परिसर में  ही  जाएगी  ।

HDFC BANK  से CSP  लेनने  के लिए सबसे पहले  आवेदक को सीएससी बैंक मित्र के लिए आवेदन करना होगा , आवेदन के  पश्चात् आवेदक के  पास IIBF CERTIFICATE होना अनिवार्य है  , IIBF CERTIFICATE  प्राप्त  करने  के लिए सबसे पहले  आवेदक को IIBF की वेबसाइट  पर  आवेदन करना होगा , उसके बाद  इसका एग्जाम (पेपर ) में पास करना होगा । एग्जाम पास करने के पश्चात ही  आवेदक  को  सर्टिफिकेट मिल पाएगा । जब  आवेदक को  सर्टिफिकेट प्राप्त हो जायेगा उसके बाद ही  आवेदक को  HDFC CSP मिल  पायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *